प्राग मास्टर्स शतरंज : प्रज्ञानन्दा नें अब्दुसत्तारोव को हराया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 09:28 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज के छठे राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और साथ ही अब वह ख़िताबी दौड़ में भी शामिल हो गए है । एक दिन पहले हमवतन विदित गुजराती को मात देने वाले प्रज्ञानन्दा नें इस राउंड में टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहने वाले उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव को पराजित करते हुए उन्हे पहली हार का स्वाद चखाया और एक बार फिर लाइव रेटिंग में 2750 पर जा पहुंचे है । काले मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा नें राय लोपेज ओपनिंग में 56 चालों में जीत दर्ज की । हालांकि यह राउंड भारत के डी गुकेश और विदित गुजराती के लिए अच्छी खबर नहीं लेकर आया और गुकेश को पोलैंड के माटेस बार्तेल से और विदित गुजराती को जर्मनी के विन्सेंट केमर से हार का सामना करना पड़ा । अन्य परिणामों में ईरान के परहम मघसूदलू को मेजबान चेक गणराज्य के थाई डाइ वान नें मात दी तो चेक गणराज्य के डेविड नवारा और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट के बीच बाजी बेनतीजा रही । फिलहाल राउंड 6 के बाद अबदूसत्तरोव 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है जबकि प्रज्ञानन्दा और परहम मघसूदलू 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News