प्राग मास्टर्स शतरंज : अब्दुसत्तारोव नें फिर बनाई बढ़त , गुकेश – प्रज्ञानन्दा के बीच बाजी ड्रॉ

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 08:25 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवे राउंड में उज़्बेक्सितान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव नें जर्मनी के विंसनेट केमर को पराजित करते हुए 5 अंक के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है और अब बचे हुए दो राउंड में अगर वह यह बढ़त कायम रखते है तो यह टूर्नामेंट उनके लिए एक नयी उपलब्धि लेकर आ सकता है । प्रज्ञानन्दा से पिछले राउंड में हारने के बाद एक बार फिर इस जीत से अब्दुसत्तोरोव विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है । वहीं भारत के विदित गुजराती को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है ईरान के परहम मघसूदलू नें उन्हे पराजित करते हुए टूर्नामेंट में 4.5 अंको के साथ दूसरा स्थान बनाए रखा है । भारत के आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश के बीच इस राउंड में एक रोमांचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें गुकेश नें एक हारी हुई बाजी को अपने शानदार बचाव से ड्रॉ में बदल दिया । अन्य मुकाबलों में चेक गणराज्य के थाई डाइ वान नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित कर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की जबकि पोलैंड के माटेस बारटेल नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा से बाजी ड्रॉ खेली ।

 

Content Editor

Niklesh Jain