प्राग मास्टर्स शतरंज : Round 3 Report : जीत के करीब हुई भारी भूल , रिचर्ड से हारे प्रज्ञानन्दा

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 09:40 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज के तीसरे दिन भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा को एक मुश्किल हार का सामना करना पड़ा , पहले राउंड मे जर्मनी के विन्सेंट केमर पर शानदार जीत दर्ज कर शुरुआत करने वाले प्रज्ञानन्दा को दूसरे राउंड मे ईरान के परहम मघसूदलू से हार का सामना करना पड़ा था , तीसरे राउंड में काले मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा जीत अच्छा खेल दिखाते हुए जीत के बेहद करीब थे पर अंतिम क्षणो में प्रज्ञानन्दा दमय के दबाव में लगातार गलतियाँ कर गए और किंग्स इंडियन ओपनिंग में 32 चालों में हार गए । भारत के डी गुकेश और विदित गुजराती के बीच हुआ मुक़ाबला राय लोपेज ओपनिंग में 38 चालों में बेनतीजा रहा । वहीं उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को मात देते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है और इस जीत के साथ वह लाइव विश्व रैंकिंग में टॉप 8 में शामिल हो गए है । लगातार दो जीत दर्ज करने वाले ईरान के परहम मघसूदलू नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली जबकि लगातार दो हार का सामना करने वाले मेजबान चेक गणराज्य के थाई डाइ वान नें पिछले साल के चैलेंजर विजेता पोलैंड के माटेस बार्तेल को मात दी । चैलेंजर वर्ग में लगातार दो हार के बाद भारत की आर वैशाली नें मेजबान देश के हरबेक स्टीफन को पराजित करते हुए वापसी की ।

राउंड 3 के बाद मास्टर्स में अब्दुसत्तोरोव और परहम 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News