चेन्नई ओपन : हैरिस ने सेमीफाइनल में प्रजनेश को किया आऊट

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 06:44 PM (IST)

चेन्नई : आस्ट्रेलिया के गैर वरीय एंड्रयू हैरिस ने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय प्रजनेश गुणेश्वरन को शिकस्त देकर उलटफेर किया। विम्बलडन और फ्रेंच ओपन में पूर्व जूनियर युगल विजेता हैरिस ने भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी को 6-4, 3-6, 6-0 से पराजित किया। हैरिस ने मैच के दौरान बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक लगाये और मौकों का फायदा उठाया। प्रजनेश ने वापसी करने का प्रयास करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया, पर वह तीसरे सेट में हैरिस के आगे नहीं टिक सके।

Jasmeet