क्लार्क को हराकर प्रजनेश लगातार दूसरे मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ में

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 09:29 AM (IST)

मियामी: भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन जे क्लार्क को सीधे सेटों में हराकर मियामी ओपन मास्टर्स के मुख्य ड्राॅ में पहुंच गए और वह लगातार दूसरी बार किसी मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ में पहुंचे हैं।

PunjabKesari
प्रजनेश ने ब्रिटेन के क्लार्क को 6.4, 6.4 से हराया। इस सप्ताह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 84वीं रैंकिंग हासिल करने वाले प्रजनेश इससे पहले इंडियन वेल्स के तीसरे दौर तक पहुंचे थे। मुख्य ड्राॅ के पहले दौर में उनका सामना स्पेन के जाउमी मुनार से होगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News