प्रजनेश करियर की सर्वश्रेष्ठ 176वीं रैंकिंग तक पहुंचे

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली :भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन आज जारी हुई एटीपी रैंकिंग में 84 स्थानों की छलांग लगाते हुए एकल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 176 वें स्थान पर पहुंच गए। गुणेश्वरन ने कल चैलेंजर र्सिकट में पहला सिंगल्‍स खिताब जीता था जिससे इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को 125 रैंकिंग अंक मिले और वह पहली बार शीर्ष 200 रैंकिंग में पहुंचने में कामयाब रहे। 

युकी भांबरी इस रैंकिंग में शीर्ष भारतीय है जिन्हें दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वह 85 वीं रैंकिंग पर है। रामकुमार रामनाथन 115 वें से खिसक कर 120 वें स्थान पर आ गए है। इन तीन भारतीय खिलाडिय़ों के बाद सुमित नागल (225) अर्जुन खाड़े और शशि कुमार मुकुंद (418) शीर्ष 500 रैंकिंग में शामिल है। शशि कुमार ने 98 स्थानों का सुधार किया। युगल में रोहन बोपन्ना एक स्थान खिसक कर 23 वें जबकि दिविज शरण दो स्थान के नुकसान के साथ 43 वें और लिएंडर पेस भी दो स्थानों के नुकसान के साथ 50 वें स्थान पर है।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना ने दो स्थानों का सुधार किया और वह 193 वें स्थान पर है जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। करमन कौर थांडी 267 वें स्थान पर है। युगल मुकाबलों में पिछले कुछ समय से कोर्ट से दूर सानिया मिर्जा 24 वें स्थान पर बनीं हुई है जबकि प्रार्थना थोंबारे 16 पायदान नीचे खिसक कर 164 वें स्थान पर पहुंच गई।  

Punjab Kesari