प्रकाश पादुकोण ने किया भारत-पाक विश्वकप मैच का समर्थन, कही यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 08:43 PM (IST)

मुंबई : भारतीय बैडमिंटन के पूर्व दिग्गज प्रकाश पादुकोण का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बाद भी दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप के मैच का आयोजन होना चाहिए। दोनों टीमें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेंगे। पादुकोण ने यहां ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया' में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे है तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिए। वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्या के मद्देनजर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News