प्रणीत बाहर, शुभांकर और रूत्विका सिंगापुर ओपन के अगले दौर में पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 11:09 AM (IST)

सिंगापुरः गत चैम्पियन बी साइ प्रणीत जापान के यू इगाराशी से हारकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गए। छठी वरीयता प्राप्त प्रणीत को इगाराशी के हाथों एक घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 21.16, 16.21 , 18.21 से पराजय झेलनी पड़ी।  इस बीच सौरभ वर्मा, शुभांकर डे, रूत्विका शिवानी गाड्डे और पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा दास दूसरे दौर में पहुंच गए।    

शिवानी गाड्डे  
PunjabKesari

शुभांकर ने कनाडा के जासन एंथोनी होशुए को 14.21, 21.14, 21.16 से हराया। वहीं रूत्विका ने बुल्गारिया की लिंडा जेचिरी को 21.15, 17 . 21, 21 . 16 से मात दी । रितुपर्णा अगले दौर में पहुंच गई जब स्विटजरलैंड की सबरीना जाकेट पहले गेम में 3 . 5 से पिछडऩे के बाद रिटायर हो गई । सौरभ ने पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप को 21 . 9, 21 . 6 से हराया । कश्यप कल अभ्यास के दौरान कमर में ङ्क्षखचाव से परेशान थे लेकिन आज का मैच उन्होंने खेला । मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जर्मनी के जोनास राल्फी जानसेन और कारला नेल्टे को 21 . 19, 16 . 21, 21 . 12 से हराया।

शुभांकर डे​​​​​​​
PunjabKesari
सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्थानीय खिलाडिय़ों रिजकी हिदायत और लो कीन हीन को 21 . 16, 24 . 22 से हराया । राष्ट्रमंडल खेल के पूर्व कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइदत्त और वैष्णवी रेड्डी जाक्का हारकर बाहर हो गए । गुरूसाइदत्त को चीन के कियाओ बिन ने 21.14, 21.19 से हराया जबकि वैष्णवी को जापान की मिनात्सु मितानी ने 21.19, 21.7 से मात दी । अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी महिला युगल में हांगकांग की एंग टी याउ और युऐन सिन यिंग से 21.18, 13.21, 14.21 से हार गई ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News