प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज खिलाफ दिया करियर बेस्ट प्रदर्शन, बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 10:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। कृष्णा ने दूसरे वनडे में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और अपने नाम एक रिकॉर्ड़ बना लिया।

दूसरे वनडे मैच में कृष्णा ने धारदार गेंदबाजी की। कृष्णा की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बेबस नजर आए। कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने सिर्फ 12 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। यह भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा वेस्टइंडीज खिलाफ दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इससे पहले संजीव कुमार ने 1988 में 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। देखें रिकॉर्ड - 

वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

5/26 - संजीव शर्मा (1988)
4/12 - प्रसिद्ध कृष्ण (2022)*
4/16 - मोहम्मद शमी (2019)

वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे कम रन ( जिसमें कम से कम 4 विकेट लिए हो)

4 -  स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश, 2014
8 - भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका, 2013
12 - प्रसिद्ध कृष्णा बनाम वेस्टइंडीज, 2022*

Content Writer

Raj chaurasiya