प्रवीण तांबे CPL के लिए भेजा अपना नाम, लेकिन पहले लेना होगा क्रिकेट से संन्यास

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 09:29 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिये अपना नाम भेजा है लेकिन जब तक वह भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेते , बीसीसीआई से उन्हें अनुमति मिलने की उम्मीद नहीं है। 


बीसीसीआई ने तांबे को केकेआर के लिए आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि वह अबु धाबी में एक अमान्य टी10 लीग में खेले थे। बोर्ड के नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को दूसरे देश में घरेलू टी20 लीग खेलने की अनुमति तभी मिलेगी जब वह इंडियन प्रीमियर लीग समेत सभी तरह के घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले। युवराज सिंह ने भी कनाडा में वैश्विक टी20 लीग खेलने से पहले यही किया।

neel