श्रीलंका दौरे के दौरान कैसी दिखेगी भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम जब इंगलैंड दौरे पर होगी तो उसी दौरान टीम इंडिया का एक दिल श्रीलंका में वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए जाएगा। इस टीम में तमाम वह क्रिकेटर होंगे जोकि इंगलैंड दौरे के दौरान टीम में स्थान नहीं बना पाए थे। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में सबसे मजबूत प्लेइंग-11 कैसे बन सकती है।


श्रीलंका दौरे के लिए संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन

वनडे : मैच 142, रन 5977
टी-20 : मैच 64, रन 1673

पृथ्वी शॉ
वनडे : मैच 3, रन 84
आई.पी.एल. : मैच 46, रन 1134

संजू सैमसन


टी-20 : मैच 7, रन 83
आई.पी.एल. : मैच 114, रन 2861

सूर्यकुमार यादव
टी-20 : मैच 3, रन 89
आई.पी.एल. : मैच 108, रन 2197

ईशान किशन 
टी-20 : मैच 2, रन 60
आई.पी.एल. : मैच 56, रन 1284

श्रेयस अय्यर
वनडे : मैच 22, रन 813
टी-20 : मैच 28, रन 550

हार्दिक पांड्या


वनडे : मैच 60, रन 1267
टी-20 : मैच 48, रन 474

भुवनेश्वर कुमार
वनडे : मैच 117, विकेट 138
टी-20 : मैच 48, विकेट 45

दीपक चाहर
वनडे : मैच 3, विकेट 2
टी-20 : मैच 13, विकेट 18

टी. नटराजन


वनडे : मैच 4, विकेट 3
टी-20 : मैच 4, विकेट 7

युजी चहल
वनडे : मैच 54, विकेट 92
टी-20 : मैच 48, विकेट 62

राहुल चाहर, राहुल तेवतिया, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या और चेतन सकारिया को आई.पी.एल. में प्रदर्शन के चलते टीम में स्थान मिल सकता है।

Content Writer

Jasmeet