प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 2-1 से हराया
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 12:31 PM (IST)
लंदन : प्रीमियर लीग फुटबॉल अंतिम चार में पहुंचने की उसकी राह भले ही दुश्वार हो लेकिन लिवरपूल ने हार नहीं मानी है । जर्गेन क्लोप की टीम ने वेस्ट हैम को 2 . 1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की । जोएल माटिप ने 67वें मिनट में हेडर पर निर्णायक गोल किया ।
इससे पहले लुकास पाकेटा ने 12वें मिनट में वेस्ट हैम को बढत दिलाई लेकिन कोडी गाकपो ने लिवरपूल के लिये छह मिनट बाद बराबरी का गोल किया । लिवरपूल अब छठे स्थान पर है लेकिन चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड के उससे छह अंक अधिक है । अब उसे दो ही मैच और खेलने हैं ।