पृथ्वी शॉ का MCA को मुंह तोड़ जवाब, स्टोरी डाल लिखा- अगर समझ नहीं आता तो...

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 09:31 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बयान पर पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शाह (Prithvi Shaw) को मुंबई टीम में जगह नहीं मिली है। इससे निराश होकर पृथ्वी ने बीते दिनों एक स्टोरी डाली थी। इस पर एमसीए ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिख दिया कि पृथ्वी अपना दुश्मन खुद है। पृथ्वी को यह जवाब बिल्कुल न गंवारा गुजरा है। उन्होंने एक बार फिर से इंस्टाग्राम का रुख किया है। उन्होंने स्टोरी डालकर लिखा है- यदि आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। बहुत से लोगों की पूरी राय होती है, लेकिन आधे तथ्य होते हैं।

 

Prithvi Shaw, Blunt reply, MCA, cricket news, sports, Vijay Hazare Trophy, Mumbai, पृथ्वी शॉ, एमसीए, क्रिकेट समाचार, खेल, विजय हजारे ट्रॉफी, मुंबई


एमसीए के एक सूत्र ने कहा था कि वह लगातार अनुशासन तोड़ता रहा है और अपना दुश्मन खुद है। एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि खराब फिटनेस, रवैये और अनुशासन मसले के कारण कई बार टीम को मैदान पर उसे छिपाने पर मजबूर होना पड़ता था। शॉ ने 16 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गुस्सा निकाला था। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। अधिकारी ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि शॉ को छिपाना पड़ता था। गेंद उसके पास से निकल जाती थी और वह पकड़ नहीं पाता था। बल्लेबाजी के दौरान भी उसे गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और अलग-अलग खिलाड़ी के लिए अलग नियम नहीं हो सकते। टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उसके रवैये की शिकायत करने लगे थे।

 

Prithvi Shaw, Blunt reply, MCA, cricket news, sports, Vijay Hazare Trophy, Mumbai, पृथ्वी शॉ, एमसीए, क्रिकेट समाचार, खेल, विजय हजारे ट्रॉफी, मुंबई


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित तौर पर अभ्यास सत्रों से गायब रहे और पूरी रात बाहर रहने के बाद सुबह छह बजे टीम होटल पहुंचते थे। अधिकारी ने कहा कि मैदान से बाहर की हरकतों के कारण अधिक चर्चा में रहने वाले शॉ अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं और इस तरह की सोशल मीडिया पोस्ट से उनका कुछ भला नहीं होने वाला। इससे पहले अक्टूबर में मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से भी साव को इन्हीं कारणों से बाहर कर दिया गया था। 


पृथ्वी शॉ के आंकड़े
मैचों की संख्या : टेस्ट (5), वनडे (6), टी20 (1)
रनों की संख्या : 242 (टेस्ट), 188 (वनडे)
सर्वश्रेष्ठ पारी : 134 रन (टेस्ट), 62 रन (वनडे)
औसत : टेस्ट 40.86, वनडे 31.28
प्रथम श्रेणी में पृथ्वी के नाम 58 मैचों में 4556 रन दर्ज है। जबकि लिस्ट ए में 65 मैचों में 3399 रन बनाए हैं। इसी तरह आईपीएल के 117 मैचों में वह 2902 रन बना चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News