किसी ने मुफ्त में पा लिया... Team india में न चुने जाने पर पृथ्वी शॉ ने शेयर की पोस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 06:36 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 आई सीरीज में मौका न मिलने पर मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काफी हताश दिख रहे हैं। टी-20 आई सीरीज में मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे यंगस्टर को मौका दिया गया है लेकिन पृथ्वी शॉ की एक बार फिर से अनदेखी हुई है। अनदेखी होने के बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड की है जिसकी चर्चा हो रही है। सबसे खास बात यह है कि पृथ्वी ने इंस्टाग्राम अकाऊंट से अपनी प्रोफाइल फोटो भी हटा ली है।
पृथ्वी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शायरी की 2 लाइनें शेयर की है जिसमें लिखा है- किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था। पृथ्वी ने एक और पोस्ट में लिखा- कोई मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि जिंदगी में सब सही चल रहा है। प्रॉब्लम ऑटोमैटिक होती हैं।
टी-20 आई सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।