मार्क वॉ ने क्रिकेट के 'भगवान' सचिन से की पृथ्वी शॉ की तुलना

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 05:41 PM (IST)

मुंबईः पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के 18 वर्षीय बल्लेबाका पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन और फार्म की तारीफ करते हुए उनकी तकनीक की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की है। 

बल्ले पर पकड़ सचिन जैसी
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण में सेलेक्ट डगआउट पैनल में विशेषज्ञ मार्क ने पृथ्वी की तकनीकी की तुलना पूर्व बल्लेबाज सचिन से की है। उन्होंने कहा, ''पहली चीका जो आप पृथ्वी के बारे में गौर करते हैं वह है उनके खेलने की तकनीक जो सचिन जैसी है। उनकी बल्ले पर पकड़, उनका स्टांस और क्रीज पर शॉट्स खेलने का तरीका पूर्व महान क्रिकेटर जैसा है।''  

मार्क ने कहा, ''पृथ्वी गेंद को देर से खेलते हैं और वह किसी भी गेंदबाज की डिलीवरी को खेल सकते हें। वह कई मायनों में सचिन के जैसे हैं।'' पृथ्वी ने दिल्ली के लिए अब तक अहम भूमिका निभाई है और चार मैचों में 166.66 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाये हैं। उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ बुधवार को वर्षा बाधित मैच में 25 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन की धुआंधार पारी खेली थी।

Punjab Kesari