बैन झेल रहे युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की क्रिकेट में वापसी, मुंबई टीम में हुए सिलेक्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 09:44 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में से एक पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) डोपिंग विवाद के कारण 8 महीने तक बैन झेल रहे शाॅ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि उनका डोपिंग बैन आज यानि 15 नवंबर को खत्म हो रहा है। 

पृथ्‍वी शॉ पर क्यों लगा बैन 


दरअसल, 19 वर्षीय बल्‍लेबाज को प्रतिबंधित पदार्थ टरब्‍यूटलाइन के सेवन का दोषी पाया गया, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर 8 महीने का बैन लगा दिया। आपको बता दें कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्‍वी शॉ का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में आगाज काफी शानदार रहा। प्रतिभावान बल्‍लेबाज ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाया। इसके बाद युवा बल्‍लेबाज को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्‍ट किया गया, जहां उनसे उम्‍दा प्रदर्शन की उम्‍मीद की जा रही थी। मगर अभ्‍यास मैच में वह चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए। 

neel