विश्वकप में पृथ्वीराज और कीनन ने किया निराश

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 08:16 PM (IST)

नई दिल्ली : फिनलैंड के लाहिती में आईएसएसएफ विश्वकप शॉटगन टूर्नामेंट में पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भारत की चुनौती क्वालीफाइंग चरण में ही समाप्त हो गयी। भारत के दोनों निशानेबाज पृथ्वीराज तोंडइमान और कीनन चेनाई मुश्किल परिस्थितियों में फाइनल में स्थान बनाने में असफल रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन कीनन ने 24 और 23 के राउंड खेले जो तीन दिनों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

पृथ्वीराज ने 20 और 24 के राउंड खेले। कीनन 125 में से 114 का स्कोर कर 23वें तथा पृथ्वीराज 113 का स्कोर कर 29वें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा के फाइनल के लिए छठा और आखिरी क्वालीफाइंग स्थान 117 के स्कोर पर गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News