Pro Kabaddi League : ये हैं प्रो कबड्डी टीमों के मालिक, लिस्ट में सचिन तेंदुलकर भी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 11:23 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन बुधवार 22 दिसंबर से शुरू होने वाला है। कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद आयोजित हो रही यह लीग इस साल दर्शकों की गैरमौजूदगी में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगी। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों हिस्सा ले रही हैं और पहला मैच बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुम्बा के बीच शाम 7:30 से शुरू होगा। सभी मैच बेंगलुरु स्थित शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड में खेले जाएंगे। इस लीग में शामिल टीमों में अक्षय कुमार सहित सचिन तेंदुलकर की भी हिस्सेदारी हैं। आइए जानते हैं किस टीम के मालिक कौन हैं - 

प्रो कबड्डी लीग का पूरा शेड्यूल देखें : प्रो कबड्डी लीग 2021 का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें किस टीम के बीच कब होगा मैच

  • बंगाल वॉरियर्स : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सह मालिक हैं। फ्यूचर ग्रुप की कंपनी बर्थराइट गेम्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस टीम में साझेदारी है। 
  • बेंगलुरू बुल्स : भारत की सबसे सफल मीडिया प्रोडक्शन हाउस में से एक कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया कंपनी इस टीम की मालिक है। 
  • दबंग दिल्ली : राधा कपूर खन्ना इस टीम की मालिक हैं जो अपनी DO IT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के जरिए लीड करती हैं। 
  • गुजरात जायंट्स : इस टीम को गौतम अडाणी ने खरीदा है। 
  • हरियाणा स्टिलर्स : जेएसडब्लू ग्रुप इस टीम का मालिकाना हक रखती है। यह ग्रुप पहले भी कई टीमों को सफलतापूर्वक लीड करता रहा है। 

  • जयपुर पिंक पैंथर्स : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और जीएस एंटरटेनमेंट इस टीम के मालिक हैं। 
  • पटना पायरेट्स : केवीएस एनर्जी एंड स्पोर्ट्स लिमिटेड और राजेश शाह इस टीम के मालिक हैं। 
  • पुणेरी पल्टन : कैलाश कंदपाल की लीडरशिप में इनश्योरकोट स्पोर्ट्स इस टीम का मैनजमेंट देखता है। 

  • तमिल थलाइवाज : इस टीम में चार बड़े लोगों की हिस्सेदारी है जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। इसके अलावा अल्लु अर्जुन, राम चरण और नीम्मगडा प्रसाद की भी साझेदारी है। 
  • तेलुगु टाइटंस : ग्रीनको ग्रुप, एनईडी ग्रुप, कोर ग्रीन ग्रुप की इस टीम में साझेदारी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News