प्रो रेसलिंग लीग: सबसे महंगे बिके बजरंग पूनिया, मुंबई के पाले में गई विनेश फोगाट

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 11:53 AM (IST)

गुरूग्राम: पंजाब रॉयल्स ने शुक्रवार को यहां प्रो रेसलिंग लीग के लिए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पूनिया को 30 लाख रुपये में खरीदा है। पीडब्ल्यूएल का चौथा संस्करण 14 से 31 जनवरी तक खेला जाएगा जिसमें विजेता टीम को 1.9 करोड़ रुपये जबकि उपविजेता टीम को 1.1 करोड़ रुपये मिलेंगे।
PunjabKesari
एक अन्य एशियाड चैंपियन विनेश फोगाट को मुंबई महारथी ने 25 लाख रुपये में खरीदा। बजरंग (65 किग्रा वर्ग) और विनेश (53 किग्रा वर्ग) दोनों पिछले सत्र में यूपी दंगल के लिए खेले थे। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को दिल्ली सुल्तान्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News