टोक्यो ओलंपिक का विरोध जारी, ''ओलंपिक को रद्द करो'' के लगे नारे

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 03:55 PM (IST)

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक के टेनिस आयोजन स्थल के बाहर लगभग 10 लोगों के समूह ने विरोध प्रदर्शन किया जहां पुरुष एकल का स्वर्ण पदक का मुकाबला खेला जा रहा था। यह समूह माइक पर बोल रहा था ‘अब और ओलंपिक नहीं' और ‘खेलों को खेलना बंद करो। ओलंपिक को रद्द करो। एक प्रदर्शनकारी ने पट्टी हाथ में ले रखी थी जिस पर लिखा था, ‘‘खेलों को खेलना बंद करो। प्रदर्शनकारियों की आवाज सेंटर कोर्ट स्टेडियम में सुनी जा सकती थी जहां जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और रूस ओलंपिक समिति के करेन खचानोव के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला चल रहा था। इस विरोध प्रदर्शन से हालांकि खेल प्रभावित नहीं हुआ। पुलिस ने इसके बाद हस्तक्षेप करके प्रदर्शनकारियों को स्थल से दूर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News