पीएसजी कोच ने Lionel Messi के क्लब से अलग होने की पुष्टि की

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 07:04 PM (IST)

पेरिस : फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने गुरुवार को कहा कि दिग्गज लियोनेल मेसी इस सत्र के आखिरी से क्लब से अलग हो जाएंगे। मेसी पिछले दो साल से इस क्लब के साथ है। गैल्टर ने शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ खेले जाने वाले पीएसजी मैच से पहले कहा कि पार्स डेस प्रिंसेस में यह मेसी का आखिरी मैच होगा।

गैल्टर ने कहा कि मुझे फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला। पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा और मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News