शाहिद अफरीदी ने PSL में पहना बिना ग्रिल वाला हेल्मेट, वजह रही बड़ी मजेदार

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से उभरकर शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट में वापसी कर ली है। पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे शाहिद अफरीदी बीते दिन मुलतान सुलतान टीम के लिए खेलते वक्त सोशल मीडिया पर अपने अनोखे डिजाइन वाले हेल्मेट के कारण चर्चा में आ गए। कराची किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में अफरीदी के हेल्मेट पर ग्रिल नहीं लगी थी। इस कारण जब क्रिकेट फैंस ने जानना चाहा तो पता चला कि अफरीदी ने खुद ही इस डिजाइन वाला हेल्मेट बनवाया है ताकि उन्हें गेंद ठीक से दिखाई दे।

PSL, PSL 2020, Shahid afridi, Helmet without Grill,  Multan sultan, शाहिद अफरीदी, Cricket news in hindi, मुलतान सुलतान, Sports news,

मुलतान सुलतान के लिए सात नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शाहिद अफरीदी ने अपने स्वभाव के अनुरूप एक छक्का लगाया और अगली गेंद पर आऊट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए। हालांकि इस दौरान वह अपने हेल्मेट को लेकर ही चर्चा में रहे। सोशल मीडिया पर खास तौर पर इसे खतरनाक माना गया। फैंस ने लिखा- तेज गेंदबाजों के सामने ऐसा करना खतरनाक है। बहरहाल, इंटरनेट पर अफरीदी से जुड़े बहुत सारे कमेंट्स आए। देखें-

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News