PSL 2023 : मुलतान सुल्तान ने एक पारी में बनाए 262 रन, Team india का रिकॉर्ड टूटा

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 09:32 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग में दिन ब दिन रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। शनिवार को रावलपिंडी के मैदान पर मुलतान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में तीन विकेट खोकर 262 रन बना दिए। अगर ट्वंटी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो मुलतान सुल्तान के बल्लेबाजों ने इसमें भारत और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया है। मुलतान का बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उस्मान खान का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 43 गेंदों में 120 रन बनाए। 

ट्वंटी-20 की एक पारी में सर्वाधिक टीम रन
278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 2019
278/4 चैक रिपब्लिक बनाम तुर्की, 2019
263/3 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, 2016
260/6 श्रीलंका बनाम केन्या, 2017
260/5 भारत बनाम श्रीलंका, 2017

 

मुलतान की पारी की खासियत यह रही कि बल्लेबाजी करने आए पांचों प्लेयरों की स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा की रही। उस्मान खान ने जहां 43 गेंदों में 12 चौके और 9 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए तो वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 29 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। उस्मान और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 157 रन जोड़े थे। टिम डेविड ने 25 गेंदों में 43 तो किरोन पोलार्ड ने 14 गेंदों में 23 रन बनाकर स्कोर 263 तक पहुंचाया। 

 


गेंदबाजी करने आए क्वेटा ग्लेडिएर्ट के गेंदबाजी की खूब पिटाई हुई। कप्तान मोहम्मद नवाज ने 50 रन देकर 1 तो कैस अहमद ने 77 रन देकर 2 विकेट हासिल कीं। अगर ओवरऑल ट्वंटी-20 फॉर्मेट की बात की जाए तो अहमद ने तीसरा सबसे खराब  प्रदर्शन किया। उनसे पहले डर्बीशायद के गेंदबाज मैटी मैककिर्नन ने 4 ओवर में 82, सर्माद अनवर ने 4 ओवर में 81 रन दिए थे। 

 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड  श्रीलंका के रजिथा केनाम पर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर साल 2019 में अपने कोटे के चार ओवर में 75 रन दे दिए थे। 

Content Writer

Jasmeet