PSL 2024 : बाबर आजम की टीम को तीसरे मैच में जाकर मिली पहली जीत

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 11:36 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग के तहत मुलतान के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने मुलतान सुलतान को 5 रन से हरा दिया। यह बाबर आजम की लीग में बतौर कप्तान तीसरे मैच में पहली जीत है। इससे पहले वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स से 16 रन तो कराची किंग्स से 7 विकेट से हार चुके हैं। पेशावर ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे जवाब मुलतान के बल्लेबाज 174 रन ही बना पाए। मुलतान के लिए दाविद मलान ने 25 गेंदों पर 52 तो इफितखार अहमद ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए लेकिन यह उनकी टीम के काम नहीं आ सके।


पेशावर जाल्मी : 179-8 (20 ओवर)
पेशावर की शुरूआत फिर खराब रही। ओपनर सैम अयूब 7 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। हसीबुल्लाह खान ने 18 गेंदों पर 37 तो मोहम्मद हारिस ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए। पॉल वॉल्टर ने 8 गेंदों पर 16 तो रोवमैन पॉवेल ने 23 रनों का योगदान दिया। आसिफ अली ने 13 तो ल्यूक वुड ने 17 रन बनाकर स्कोर 179 तक पहुंचाया। 
मुलतान की ओर से डेविड विली ने 28 रन देकर 2, मोहम्मद अली ने 23 रन देकर 2, उसमा मीर ने 36 रन देकर 2 विकेट लीं। दहानी और अब्बास अफरीदी भी 1-1 विकेट निकालने में सफल रहे।


मुल्तान सुल्तांस : 174-10 (20 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी मुलतान की शुरूआत भी खराब रही। कप्तान मोहम्मद रिजवान 0 पर ही आऊट हो गए। लेकिन यासिर खान ने रिजा हेंडिरक्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। यासिर ने 37 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। मुलतान का दाविद मलान का भरपूर सहयोग मिला जिन्होंने तेजतर्रार पारी खेली और स्कोर 100 से पार पहुंचाया। दाविद ने 25 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके बाद मुलतान ने लगातार विकेट गंवाए। केवल इफितखार अहमद जब क्रीज पर थे तब मुल्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे लेकिन टीम 5 रन से पीछे रह गई। 


दोनों टीमों क प्लेइंग 11
पेशावर जाल्मी :
सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, रोवमैन पॉवेल, आसिफ अली, पॉल वाल्टर, ल्यूक वुड, आरिफ याकूब, नवीन-उल-हक, सलमान इरशाद
मुल्तान सुल्तांस : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, रीजा हेंड्रिक्स, यासिर खान, इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, खुशदिल शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, शाहनवाज दहानी

Content Writer

Jasmeet