PSL 2024 : बाबर आजम पर भारी पड़े कीरोन पोलार्ड के 4 गगनचुंबी छक्के, कराची किंग्स जीता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 07:39 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में पहले खेलने उतरी पेशावर जाल्मी ने कप्तान बाबर आजम के 72 रनों की बदौलत 154 रन बनाए थे। जवाब में कराची की ओर से ऑलराऊंडर कीरोन पोलार्ड ने बल्ला चलाया। उन्होंने 21 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।

 

इससे पहले पेशावर की शुरूआत खराब रही थी। सैम अयुब 0, मोहम्मद हैरिस 6 तो कोहलर 2 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन बाबर आजम ने 51 गेंदों पर 72, रोवमैन ने 39 तो आसिफ अली ने 23 रन बनाकर स्कोर 154 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी कराची ने तेजतर्रार शुरूआत की। मोहम्मद अखलाक के 13 गेंदों में 24 रन के बाद जेम्स विंस के 30 गेंदों पर 38 रन के कारण टीम आगे बढ़ी। शोएब मलिक ने 29 गेंदों पर 29 रन बनाए। पोलार्ड ने अंत में आकर 21 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाकर 49 रन बनाए और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। 

 


मैच गंवाने के बाद बाबर आजम ने कहा कि हमने बैटिंग पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम कुछ रन से पीछे रह गए। हमें साझेदारियां बनाने और पिच को ध्यान में रखने की जरूरत है। हालांकि, मैं अपने व्यक्तिगत फॉर्म से खुश हूँ, करियर में 10,000 से अधिक रन बनाने से खुश हूं।

 

विजेता कप्तान कीरोन पोलार्ड- जीत हासिल करना जरूरी था। लोगों और कोचिंग स्टाफ ने हमारा समर्थन किया, हम वहां गए और मैदान में अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से क्रियान्वित किया। एकजुट होने का श्रेय मलिक और विंस को जाता है। मैं काफी शांत था, ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल था, लोग शांत थे।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कराची किंग्स :
शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद नवाज, इरफान खान, डेनियल सैम्स, हसन अली, तबरेज शम्सी, मीर हमजा
पेशावर जाल्मी : सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, आसिफ अली, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, मोहम्मद जीशान, वकार सलामखिल, सलमान इरशाद

Content Writer

Jasmeet