पाकिस्तान में नहीं यूएई या दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है अगला PSL
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 02:54 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का अगला सत्र संयुक्त अरब अमीरात या दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की कि वह पीएसएल के नौवें सत्र की तारीखें तय करने को लेकर सरकार से औपचारिक राय लेगी। पाकिस्तान में आठ फरवरी से चुनाव होने है। पीएसएल आम तौर पर फरवरी-मार्च में ही खेला जाता है।
पीसीबी में ऐसी चर्चा है कि कुछ अधिकारी और फ्रेंचाइजी मालिक चाहते हैं कि अगला सत्र यूएई या दक्षिण अफ्रीका में खेला जाए ताकि चुनाव के कारण मैचों का कार्यक्रम बाधित नहीं हो। यह दलील दी जा रही है कि बीसीसीआई भी आपात स्थिति में ऐसा ही करता है।