पाकिस्तान सुपर लीग : जानें कौन रहा टॉप स्कोरर-विकेटटेकर, किसने उड़ाए सबसे ज्यादा छक्के

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 04:57 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग 7 आखिरकार लाहौर कलंदर्स अपने नाम करने में सफल रहा। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में कलंदर्स पहली बार फाइनल में पहुंचे थे जहां रोचक मुकाबले में उन्होंने मुलतान सुलतान को हरा दिया। पूरे सीजन में इन दोनों टीमों के क्रिकेटरों का प्रदर्शन सबसे बढिय़ा रहा। आइए जानते हैं पीएसएल के इस सीजन में कौन टॉप स्कोरर रहा तो कौन टॉप विकेटटेकर।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


फखर जमां : मैच 13, रन 588, स. रेट 152
मोहम्मद रिजवान : मैच 12, रन 546, स. रेट 126
शान मसूद : मैच 12, रन 478, स. रेट 138
शोएब मलिक : मैच 11, रन 401, स. रेट 137
एलेक्स हेल्स : मैच 9, रन 355, स. रेट 147

फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने इस सीजन में 7-7 अर्धशतक लगाए।  फखर के बल्ले से एक शतक भी निकला जिसके चलते वह सीजन के टॉप स्कोरर रहे। 42 साल के शोएब मलिक के लिए भी यह सीजन अच्छा रहा। उन्होंने 401 रन बनाए। 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


शाहीन अफरीदी : मैच 13, विकेट 20
शादाब खान : मैच 9, विकेट 19
जमान खान : मैच 13, विकेट 18
शाहनवाज धानी : मैच 11, विकेट 17
इमरान ताहिर : मैच 12, विकेट 16

सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर
21 टिम डेविड 
20 फखर जमां
19 आजम खान
18 शादाब खान
14 शोएब मलिक

-सीजन में तीन शतक लगे। फखर जमां 106, जेसन रॅाय 116, हैरी ब्रूक 102...
-शादाब खान की औसत (10.89) सीजन में सबसे किफायती रही।
- फखर जमां और शान मसूद ने सबसे ज्यादा 54-54 चौके सीजन में लगाए।
- केलिन मुनरो ने 3 मैचों में 82 की औसत से 165 रन बनाए।
- राशिद खान ने 9 मैचों में 220 की स. रेट से 55 रन बनाए।
- नसीम शाह और शादाब खान ने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए।

Content Writer

Jasmeet