PSL : क्रिस लिन ने पोर्नस्टार जॉनी सिंस के साथ की अपनी तुलना, जानें वजह
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 08:36 PM (IST)

नई दिल्ली : पीएसल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन इन दिनों सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक फनी कमैंट को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट फैन ने डगआऊट में बैठे क्रिस लिन और बेन डंक की फोटोज पोस्ट की थी। साथ ही लिखा था- रैसलर गोल्ड बर्ग और स्टीव ऑस्टिन पीएसएल 2020 का लाहौर में होता मैच देखते हुए। इस पर क्रिस लिन ने रिप्लाई करते लिख दिया। मैं जॉनी सिंस को पहल देता हूं। (बता दें कि जॉनी सिंस मशहूर मेल पोर्नस्टार है।)
क्रिस लिन ने दिया जवाब
I prefer Johnny Sins ??????
— Chris Lynn (@lynny50) February 22, 2020
अपने इस दावे पर क्रिस लिन हो गए ट्रोल
क्रिस लिन के उक्त कमेंट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। क्रिस लिन और जॉनी सिंस से मिलते-जुलते कई मीम बनाए गए। देखें-
Johnny Sins stays long at the crease ??????
— Abid Ali (@_abidali) February 22, 2020
I think Ye doctor banna chahta ha ????
— AbdeVilliers17 (@Ab17Mr360) February 22, 2020
Meanwhile Johnny sins ???????? https://t.co/0ujYpbFi6S pic.twitter.com/8Wn2LUzgS4
— Bat_MAN (@Aazadoo7) February 22, 2020
Lol. I always found the similarity but the legends figure it out before than people. ????
— Rajnish Chauhan (@IronManRC) February 22, 2020
@lynny50 is proving that he has a faisalabadi soul??
— Ali Anwaar Binger ???? (@AliBinger) February 22, 2020
Haha Reply of the Year ??
— Rahul (@iampc18) February 22, 2020
Johnny Sins stays long at the crease ??????
— Abid Ali (@_abidali) February 22, 2020