PSL ड्रॉफ्ट 2020 : जानें किस टीम से जुड़े हैं अफरीदी और डेल स्टेन जैसे सितारे

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के लिए पीएसएल ड्रॉफ्ट 2020 की घोषणा हो चुकी है। पिछले साल सरफराज अहमद की टीम क्वेटा ग्लैडियर्स ने खिताब जीता था इस बार 6 टीमें एक बार फिर से खिताब के लिए आमने सामने होंगी। खास बात यह होगी कि पाकिस्तान टी-20 टीम के नए कप्तान बाबर आजम कराची किंग्स की कमान संभालेंगे। वहीं, शाहिद अफरीदी एक बार फिर से मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलेंगे। डेल स्टेन इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से जौहर दिखाएंगे। लीग 20 फरवरी से 22 मार्च तक होगी। जानें किस टीम में कौन से प्लेयर-

इस्लामाबाद यूनाइटेड : शादाब खान, फहीम अशरफ, आसिफ अली, ल्यूक रोंची, हुसैन तलत, अमद बट, मूसा खान, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस, फिल साल्ट, जफर गौहर, आकिफ जावेद, अहमद सफी अब्दुल्ला, सैफ बदर, रस्सी वैन डेर डूसन

कराची किंग्स

बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, आमिर यामीन, उस्मा मीर, उमर खान, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, शारजील खान, फवाद अहमद, कैमरन डेलपोर्ट, मोहम्मद रिजवान, उम्मेद आसिफ, डैन लॉरेंस, अली खान, अरशद इकबाल , लियाम प्लंकेट, आवा जय़िा

लाहौर कलंदर : फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शाहीन शाह अफरीदी, डेविड विसे, उस्मान शिनवारी, हारिस रउफ, सोहेल अख्तर, सलमान बट, क्रिस लिन, समित पटेल, साधक पटेल, बेन डंक, फरजान राजा, जाहिद अली, मोहम्मद फैजान, लेंडल सिमंस, दिली हुसैन

मुल्तान सुल्तान

मोहम्मद इरफान, शाहिद अफरीदी, जेम्स विंस, जुनैद खान, अली शफीक, शान मसूद, मोहम्मद इलियास, मोइन अली, रेले रोसौव, जीशान अशरफ, रवि बोपारा, सोहेल तनवीर, खुशिल शाह, उस्मान कादिर, फैबियन एलन, रोहेल नाजिया, इम्हादान इज्जतदार , बिलावल भट्टी

पेशावर जाल्मी : हसन अली, किरोन पोलार्ड, वहाब रियाज, कामरान अकमल, डैरेन सैमी, इमाम-उल-हक, उमर अमीन, टॉम बैंटन, शोएब मलिक, लियाम डॉसन, मोहम्मद मोहसिन, राहत अली, डाउइन प्रिटोरियस, आदिल अमीन, अमीर खान, आमिर खान, आमिर अली , लियाम लिविंगस्टोन, हैदर अली खान

क्वेटा ग्लैडिएटर्स

मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, शेन वाटसन, अहमद शहजाद, उमर अकमल, मोहम्मद हसनैन, अहसान अली, नसीम शाह, जेसन रॉय, बेन कटिंग, सोहेल खान, टाइमल मिल्स, अब्दुल नासिर, अरीश अली खान, आजम खान, कीमो पॉल, खुर्रम पॉल मंजूर

Jasmeet