PSL 2023 Final : 1 रन से फाइनल जीती Lahore Qalandars, शाहीन अफरीदी का हरफनमौला प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 12:15 AM (IST)

खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स एक बार फिर से अपना टाइटल बचाने में सफल रही। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में लाहौर को जीत मिली। मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी पूरी तरह से छाए रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 45 रन बनाए और बाद में गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी लिए। लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जवाब में मुलतान की टीम 199 रन ही बना सकी।
BOOM BOOM in town! 💥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/H5nJl6eFc2
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
इससे पहले कप्तान शाहीन अफरीकी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे। अफरीदी जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे तो 14.1 ओवर में लाहौर 5 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई थी। अफरीदी ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और महज 15 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन पर ला खड़ा किया। अफरीदी ने अपनी पारी में दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए।
पीएसएल फाइनल में लाहौर ने पहले खेलते हुए मिर्जा बेग और फखर जमां की बदौलत मजबूत शुरूआत की थी। मिर्जा ने जहां 18 गेंदों में 30 तो जमां ने 34 गेंदों में 39 रन बनाए। एक छोर संभाले खड़े शफीक ने 40 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। लेकिन मध्यक्रम में उन्हें सहयोग नहीं मिला। बिलिग्स 9, अहसान भट्टी 0 तो रजा 1 रन बनाकर आऊट हो गए। फिर शफीक को कप्तान अफरीदी का साथ मिला जिन्होंने 15 गेंदों में 44 रन बनाए और स्कोर 200 तक ले गए।
Shaheen doing Afridi things 😎#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/vMLix1O9jx
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
मैच के दौरान मुलतान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने मैच में सबसे लंबा 17वां ओवर फेंकी जिसमें पांच वाइड भी शामिल थी। इहसानुल्लाह पिछले मैचों में इसलिए चर्चा में आए थे क्योंकि उन्होंने 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में इहसानुल्लाह दिशा से भटक गए जिसका शाहीन अफरीदी ने खूब फायदा उठाया। मुलतान की ओर से उसमान मीर 24 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकालने में सफल रहे।
𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐨𝐯𝐞𝐫 ✨
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
Zaman Khan is just built different 🙌#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/2V38qNElmg
जवाब में खेलने उतरी मुलतान ने रिले रौसेव के 52, खुशदिल शाह के 25, टिम डेविड के 20 तो अंतिम ओवरों में अब्बास अफरीदी के 6 गेंदों में 17 रन की बदौलत भरपूर कोशिश की लेकिन जीत लाहौर कलंदर्स के हाथ्थ ही लगी। शाहीन ने 51 रन देकर चार विकेट लिए।
8️⃣5️⃣ runs in the last five overs! 🤯@iShaheenAfridi's dramatic power surge and @imabd28's classy fifty get @lahoreqalandars to an imposing total 💪
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
Can @MultanSultans chase this down❓#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/0ayvqjl1bt
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता