IPL से बड़ा है PSL टूर्नामेंट, इसने पूरी दुनिया को चौंका दिया : रिजवान

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 12:53 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से बड़ा है। स्पोर्ट्स पक्टीवी से बात करते हुए रिजवान ने कहा, “हम कहते थे कि आईपीएल है, अब अगर आप उन खिलाड़ियों से पूछते हैं जो यहां खेलकर वापस जाते हैं, तो वो कह रहे हैं कि दुनिया की सबसे मुश्किल लीग जो है वो है पाकिस्तान की क्योंकि इसमें कोई अगर रिजर्व खिलाड़ी भी होता है तो इंटरनेशनल स्तर पर बाहर बैठा हुआ होता है बेंच पर.”

इसके अलावा मुल्तान सुल्तांस के कप्तान रिजवान ने दुनिया भर में अपना नाम बनाने के लिए पाकिस्तान स्थित टी20 लीग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “जाहिर है, हर कोई जानता है कि पीएसएल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। शुरुआत में कहा गया था कि यह कामयाब नहीं हो पाएगा और चीजें अलग नहीं होंगी। एक खिलाड़ी के रूप में, हमने यह भी महसूस किया कि इसने दुनिया भर में अपना नाम बनाया हौ।''

बता दें कि पीएसएल में 6 टीमें खेलती हैं, जबकि आईपीएल में 10 टीमें शामिल हैं। जबकि केएल राहुल (INR 17 करोड़) पिछले साल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, तो वहीं बाबर आज़म (PKR 2.3 करोड़) और कीरोन पोलार्ड पिछले सीजन में पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। 

वहीं वसीम अकरम, जो कराची किंग्स के अध्यक्ष और गेंदबाजी कोच हैं, ने आखिरकार पीएसएल 2023 सीजन से पहले बाबर आजम के फ्रैंचाइजी से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अकरम ने कहा कि दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसा कुछ सामान्य है।पेशावर जाल्मी की कप्तानी में बाबर ने वहाब रियाज की जगह ली है। स्पोर्ट्स पख्तव से बात करते हुए अकरम ने कहा, “मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसा होता है। बड़ी जगह दुनिया में देखा है कि मुख्य खिलाड़ी उनका चला जाता है, कोई आ जाता है। इसलिए, जब तक बाबर पीएसएल में है, यह मजेदार रहेगा। यहां दिलचस्प मैच होंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News