पाकिस्तान सुपर लीग के UAE में बहाल होने की संभावना नहीं, ये है कारण

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 10:08 AM (IST)

कराची : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे टूर्नामेंट के जून में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बहाल होने की संभावना नहीं है क्योंकि यूएई सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध की घोषणा की है। यह यात्रा प्रतिबंध बुधवार से प्रभावी होगा। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक जून से दुबई और अबु धाबी में पीएसएल के बाकी बचे 20 मैचों के आयोजन के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है जिसे यूएई सरकार से स्वीकृति लेनी होगी। एक सूत्र ने सोमवार को बताया, ‘दोनों देशों में ईद की छुट्टियों के कारण पीसीबी उम्मीद कर रहा है कि अगले 24 घंटों में चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाए लेकिन यूएई सरकार के प्रतिबंध के बाद पीसीबी के पास एकमात्र विकल्प बचा है कि मैचों के आयोजन कराची में किया जाए।' 

सूत्र ने कहा कि पीसीबी पिछले मार्च के अनुभव के कारण कराची या पाकिस्तान में कहीं और मैचों के आयोजन को लेकर हिचक रहा है जब खिलाड़ियों और अधिकारियों के बीच कोविड संक्रमण के मामले आने के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News