PTV और शोएब अख्तर का विवाद सुलझा, चैनल ने वापिस लिया कानूनी नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 11:34 AM (IST)

कराची : पाकिस्तान टेलीविजन कारपोरेशन (पीटीवी) नेटवर्क ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कथित अनुबंध के उल्लघंन के लिये भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है जिसके अंतर्गत उन पर करीब 10 लाख रूपए का हर्जाना लगाया गया था। इसकी जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि पीटीवी नेटवर्क ने लाहौर में सत्र अदालत की सुनवाई के दौरान अख्तर को भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। सूत्र ने कहा कि उनके वकील ने अदालत को सूचित किया कि शोएब के साथ यह मामला निपटा लिया गया है इसलिए वे नोटिस वापस ले रहे हैं और यह मामला खत्म हो जाना चाहिए। 

गौर हो कि टी20 विश्वकप के दौरान पीटीवी के एंकर नौमान नियाज ने अख्तर को सेट छोड़कर जाने के लिए कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह पीटीवी के क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं। बाद में नियाज ने ऑन-एयर (कार्यक्रम के दौरान) बहस के लिए शोएब अख्तर से बिना शर्त माफी मांगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News