भारत में PUBG बैन : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को भी लगी थी लत

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत सरकार ने बीते दिन ही चीनी एप गेम पब्जी को बैन कर दिया है। सरकार के इस फैसले से भारतीय क्रिकेटर भी थोड़ा प्रभावित होंगे। बता दें कि टीम इंडिया के तमाम बड़े सितारे पब्जी को बेहद पसंद किया करते थे। टीम इंडिया ने जब विश्व कप के लिए इंगलैंड जाना था तो एयरपोर्ट पर फ्लाइट की वेट करते वक्त खेली गई पब्जी की उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। बाद में कुछेक भारतीय क्रिकेटर ने माना भी कि वह पब्जी को लेकर काफी क्रेजी हैं। आइए बताते हैं कि पांच ऐसे भारतीय क्रिकेटर जोकि पब्जी को लेकर क्रेजी हैं।

केएल राहुल

PUBG ban in India, PUBG BAN, Indian Cricketer PUBG Addicted, cricket news in hindi, sports news
आईपीएल में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने जा रहे केएल राहुल लंबे समय से पब्जी के फैन रहे हैं।

मोहम्मद शमी

PUBG ban in India, PUBG BAN, Indian Cricketer PUBG Addicted, cricket news in hindi, sports news
शमी ने साथी क्रिकेटरों को देखकर ही पब्जी खेलना शुरू किया था। बाद में उन्हें इसकी लत ही लग गई।

युजी चहल

PUBG ban in India, PUBG BAN, Indian Cricketer PUBG Addicted, cricket news in hindi, sports news
चहल पब्जी गेम को लेकर काफी क्रेजी है। साथी खिलाड़ी खुलासा करते हैं कि चहल के हाथ में अगर फोन हैं तो यकीनन वह पब्जी ही खेल रहे होते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

PUBG ban in India, PUBG BAN, Indian Cricketer PUBG Addicted, cricket news in hindi, sports news
कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते धोनी भी पब्जी के दीवाने हैं। एक बार उनकी पत्नी साक्षी ने खुलासा किया था कि धोनी घर पर अधिकतर समय पब्जी ही खेलते रहते हैं। यह खेल उनके बेडरूप में भी जगह बना चुका है।

केदार यादव

PUBG ban in India, PUBG BAN, Indian Cricketer PUBG Addicted, cricket news in hindi, sports news
भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज केदार यादव को कई मौकों पर पब्जी खेलते हुए देखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News