पुजारा ने चौथे टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर और पोंटिंग के साथ एलिट लिस्ट में हुए शामिल

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 05:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में कोई तोड़ नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में अपने निरंतर शानदार प्रदर्शन से उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है कि मौजूदा समय में वह सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। पुजारा जब-जब टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, उनके बल्ले से कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बन ही जाता है। पुजारा ने अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल की है और वह सचिन तेंदुलकर और रिक्की पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाजों की एलिट लिस्ट में दाखिल हो चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 121 गेंदों में 42 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा नें 24 मैचों की 43 पारियों में 2033 रन बनाए हैं। पुजारा इसी के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में महान सचिन तेदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए हैं। इससे पहले कुल पांच खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 2000 से ऊपर रन बना चुके हैं, वहीं पुजारा इस लिस्ट में पहुंचने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मे सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, उनके नाम 3,262 रन हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम रिकी पोंटिंग का आता है, जिनके नाम 2,555 रन हैं। इसके बाद इस लिस्ट में वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और माइकल क्लार्क का नाम शामिल है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (34 मैच, 65 पारियां) - 3262 रन
2. रिकी पोंटिंग (29 मैच, 51 पारियां) -  2555 रन
3. वीवीएस लक्ष्मण (29 मैच, 54 पारियां) - 2434 रन
4. राहुल द्रविड़ (32 मैच, 60 पारियां) - 2143 रन
5. माइकल क्लार्क (22 मैच, 40 पारियां) - 2049 रन
6. चेतेश्वर पुजारा  (24* मैच, 43 पारियां) - 2033 रन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News