पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का 17वां शतक, गांगुली को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 10:30 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा का बल्ला फिर गरजा है। उन्होंने 10 चाैकों की मदद से 319 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान साैरव गांगुली को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया। 

पुजारा ने 114वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लॉयन पर चौका मारकर टेस्ट में अपना 17वां शतक पूरा किया। गांगुली ने 113 मैचों में 16 शतक जमाए थे, वहीं पुजारा ने महज 67 मैचों में ही उनके शतकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया। पुजारा अब वीवीएस लक्ष्मण और दिलीप बलवंत वेंगसरकर की बराबरी पर आ गए हैं।

30 वर्षीय पुजारा का इस सीरीज में दूसरा शतक है। इससे पहले टेस्ट की पहली पारी में भी 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने उस समय 246 गेंदों का सामना करते हुए 7 चाैके और 2 छक्के लगाए थे, जिसकी बदाैलत भारत आस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराने में कामयाब रहा था।

टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय-
सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
विराट कोहली- 76 मैच, 25 शतक
वीरेंद्र सहवाग- 103 मैच, 23 शतक
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 99 मैच, 22 शतक
चेतेश्वर पुजारा- 67 मैच, 17 शतक 

Rahul