पुलवामा अटैक: शहीद जवानों के बच्‍चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे सहवाग, कहा- ये सौभाग्‍य की बात

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 08:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। इन शहीद जवानों के परिवार के लिए हर कोई किसी न किसी तरह से मदद के लिए आगे आ रहा है। विदर्भ के फैज फजल ने ईरानी ट्राफी का खिताब जीतने के बाद पूरी पुरस्कार राशि पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को देने की घोषणा की है। वहीं, अब इन परिवारों की मदद के लिए पूर्व क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग आगे आए हैं और शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है।

'शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा'

सहवाग ने शहीद जवानों के नाम की लिस्ट और फोटो अपलोड करते हुए लिखा, 'हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं। सौभाग्य होगा।'

इससे पहले भी सहवाग ने पुलवामा हमले पर दुख प्रगट करते हुए लिखा था, ‘जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस कायराना हमले ने बहुत दर्द पहुंचाया है। इसमें हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं। दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। उम्मीद करता हूं घायल जवान जल्दी ठीक होंगे।’

मुक्केबाज विजेन्दर भी कर चुके हैं मदद 

हरियाणा पुलिस में कार्यरत स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने भी शहीदों के परिवारों के लिए अपना एक महीने का वेतन देने की बात कही थी। ओलंपिक पदक विजेता ने कहा, ‘मैं एक महीने का वेतन पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दान कर रहा हूं और चाहता हूं कि हर कोई उनके परिवारों की मदद के लिए आगे आए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े रहे और उनके बलिदान पर गर्व महसूस करें। जय हिन्द।’ 


 

neel