पुणे चैलेंजरः रामकुमार रामनाथन ने सुमित नागल को हराकर किया उलटफेर

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 08:51 AM (IST)

पुणे: रामकुमार रामनाथन ने केपीआईटी एमएसएलटीए चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को उलटफेर करते हुए सुमित नागल को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। चैलेंजर स्तर के टूर्नामेंट में इस साल दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने- सामने थे जिसमें 25 साल के रामकुमार ने तीसरी वरीयता प्राप्त नागल के खिलाफ 97 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। 

छठी वरीयता प्राप्त रामकुमार को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी वरीयता प्राप्त जेम्स डकवर्थ की चुनौती से पार पाना होगा। डकवर्थ ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 4-6, 7-5 से हराया। एकल के बाद रामकुमार ने युगल वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। रामकुमार और पूरव राजा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया के अजीज डौगाज और फ्रांस के काल्विन हेमरी की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में ब्रिटेन के ब्रैडन क्लेन और भारत के एन विजय सुंदर प्रशांत की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से सामना होगा। क्लेन और प्रशांत की जोड़ी ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारत के निकी पूनाचा और अनिरुद्ध चंद्रशेखर की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News