पुणेरी ने पटना और तमिल ने हरियाणा को हराया

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 11:03 PM (IST)

पटना : पुणेरी पलटन ने तीन बार के पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग में रविवार को 41-20 से और तमिल तलाईवास ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-28 से हरा दिया। पुणेरी की चार मैचों में तीन मैच के बाद यह पहली जीत है और उसके पांच अंक हो गए हैं। पटना की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और उसके 11 अंक हैं।

तमिल की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके 12 अंक हैं जबकि हरियाणा की चार मैचों में यह तीसरी हार है और उसके छह अंक हैं। पुणेरी की पटना पर जीत में अमित कुमार ने सर्वाधिक नौ अंक बनाये। तमिल की हरियाणा पर जीत में स्टार रेडर राहुल चौधरी ने 14 अंक बनाकर हरियाणा को ध्वस्त कर दिया। राहुल ने इनमें से 23 रेड में 13 अंक बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News