पंजाब ने उत्तर प्रदेश को शूटआउट में हराकर जीती राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 10:58 AM (IST)

पुणे : पंजाब ने उत्तर प्रदेश को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर मंगलवार को यहां 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता। दोनों टीम निर्धारित समय तक गोल करने में नाकाम रही जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
पंजाब के गोलकीपर कमलबीर सिंह मैच के नायक बने। उन्होंने शूटआउट में 4 बचाव करके अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच कर्नाटक ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में महाराष्ट्र को 5-2 से हराया।