टोक्यो ओलिम्पिक में क्वालिफाई हुई पंजाब की बॉक्सर सिमरनजीत कौर

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 11:18 PM (IST)

नई दिल्ली : पंजाब के गांव चाकर की रहने वाली महिला बॉक्सर सिमरनजीत कौर ने टोक्यो ओलिम्पिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अंडर-60 कैटेगिरी में हिस्सा लेती सिमरनजीत कौर ने एशिया क्वालिफायर्स के दौरान मंगोलिया की बॉक्सर को 5-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। सिमरनजीत कौर 2011 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। कौर ने 2018 एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था।

इससे पहले क्वालिफायर का पहला ही मैच जीतकर सिमरनजीत ने चर्चा बटोरी थीं। दरअसल, सिमरनजीत का पहला मैच कजाकिस्तान की मुक्केबाज रिम्मा वोल्सेन्को के साथ हुआ था। उन्होंने यह मुकाबला जजों के एकपक्षीय निर्णय के जरिए जीतकर सबको हैरान कर दिया था।

क्वालिफायर का पहला मैच जीतने के बाद सिमरनजीत ने कहा था कि ये उनकी पहली बाउट थी लिहाजा वह थोड़ा दबाव में थी। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि उन्हें कुछ ही महीने पहले रिम्मा से हार मिली थी। लेकिन वह इस बार जीत के इरादे से रिंग में उतरी। उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा नजर आया। वह अगले बाउट में और खुलकर खेलने की कोशिश करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News