IPL 2025 Points Table : पंजाब ने मुंबई को टॉप चार से किया बाहर, KKR अपने स्थान पर बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश की वजह से धुल गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में को पहली पारी के बाद बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों में एक-एक बांटा गया। इससे पंजाब किंग्स ने एक स्थान उपर पर आ गई है जबकि कोलकाता अपने स्थान पर कायम है। 

कोलकाता और पंजाब के बीच एक-एक अंक बटने के बाद अब प्वाइंट टेबल में कोलकाता 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7 अंक सहित सातवें स्थान पर है। वहीं पंजाब के 9 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक हैं और वह मुंबई को टॉप चार से बाहर कर खुद चौथे स्थान स्थान पर आ गई है। मुंबई ने भी 9 में से पांच मैच जीते हैं लेकिन उसके 10 अंक हैं जिस कारण वह टॉप 4 से बाहर है। 

ऑरेंज कैप 

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उन्होंने 8 इनिंग्स में 52.13 की औसत के साथ 417 रन बनाए हैं जिसें उनका हाईएस्ट 82 है। साई ने इस दौरान 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। 

पर्पल कैप 

वहीं पर्पल कैप पर भी गुजराट टाइंट्स के खिलाड़ी का कब्जा है। प्रसिद्ध कृष्णा 8 इनिंग्स में 7.29 की ईकोनॉमी और 16 विकेट्स के साथ पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। उनका बेस्ट 41/4 है। कृष्णा ने अब तक 31.0 ओवर फेंके हैं और इस दौरान कुल 226 रन दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News