श्रीलंका पर बरस रहे दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक, 4 मैचों में 3 अर्धशतक, एक शतक

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 03:47 PM (IST)

जालन्धर : दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्वांटिम डिकॉक इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डिकॉक ने क्रिस गेल, उसमान ख्वाजा का एक बड़ा रिकॉर्ड बराबर कर लिया। यह रिकॉर्ड है एक सीरीज में 4 बार 50+ स्कोर बनाना। श्रीलंका के खिलाफ डिकॉक 4 मैचों में 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इनमें तीन अर्धशतक तो एक शतक शामिल है। खास बात यह है कि वह दो बार 80+ स्कोर पर आऊट हुए। 

डिकॉक का सीरीज में प्रदर्शन

81 रन, जोहानिसबर्ग 
94 रन, सेंचुरियन
121 रन, डरबन
51 रन, पोर्ट एलिजाबेथ

हार्ड वर्क का मिला नतीजा : डिकॉक


डरबन में खेले गए तीसरे वनडे में शतकीय पारी के कारण मैन ऑफ द मैच चुने गए डिकॉक ने कहा था कि उन्होंने अपनी फॉर्म बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की थी। डिकॉक ने कहा था कि ज्यादा प्रैक्टिस कई बार आपके मन को थका देती है इसलिए मैंने सिर्फ मैटल स्ट्रैंथ बनाए रखने पर जोर दिया। मैं ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना चाहता था इसी कारण मेरा माइंडसेट ठीक रहा। मैंने पिछले कुछ समय में 80 से 90 के बीच काफी स्कोर बनाए हैं। अब सेंचुरी बनाकर आत्मविश्वास और जागा है। कोशिश करूंगा कि इसे आगे भी बनाए रखूं।

Jasmeet