लॉकडाउन के कारण चौथा टेस्ट खतरे में, सख्त नियमों पर बिफरे सुनील गावस्कर, कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 03:50 PM (IST)

सिडनी : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चौथे टेस्ट से पहले पृथकवास के नियमों में छूट देने की मांग करके केवल ‘अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित’ कर रहा है जैसे क्वींसलैंड के स्वास्थ्य अधिकारी ब्रिस्बेन में कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए अपने लोगों को बचाने के लिए अधिकृत हैं।

Queensland, BCCI, LockDown, AUS vs IND, Sunil Gavaskar, सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड, Indian Cricket team

बीसीसीआई पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को ब्रिस्बेन में कड़े पृथकवास नियमों में छूट देने के लिए लिख चुका है और घरेलू बोर्ड ने मौखिक आश्वासन दिया है। हालांकि ब्रिस्बेन में तीन दिन के लॉकडाउन से 15 जनवरी से शुरू होने वाले मैच पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं।

Queensland, BCCI, LockDown, AUS vs IND, Sunil Gavaskar, सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड, Indian Cricket team

गावस्कर ने एक शो के दौरान कहा- क्वींसलैंड सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए पूरी तरह अधिकृत है। इसी तरह से मेरा मानना है कि बीसीसीआई भी पूरी तरह से अपनी टीम को सुरक्षित करने के लिए अधिकृत है। मुझे लगता है कि हमें इस चीज को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा- सिडनी में, लोग मैदान में आ रहे हैं और फिर वापस जाकर रेस्तरां में डिनर कर रहे हैं या फिर पब में 20 या 30 लोग इकट्ठे हो रहे हैं। 

Queensland, BCCI, LockDown, AUS vs IND, Sunil Gavaskar, सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड, Indian Cricket team

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम का यह मांग करना अनुचित नहीं है कि अगर खिलाड़ी मैदान पर 10 घंटे के लिए एक साथ रहते हैं तो उन्हें कम से कम होटल में एक दूसरे से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा- वे यही कह रहे हैं कि उन्हें उसी तरह से मिलने की अनुमति भी दी जानी चाहिए। आपके सामने ऐसी भी स्थिति हो सकती है जिसमें गेंद दर्शकों के पास चली जाती है और भीड़ में से कोई गेंद को छू लेता है। यह बात समझी जा सकती है। यह समझा जा सकता है कि वे इस तरह से क्यों महसूस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News