विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले पहले भारतीय बने क्विंटल

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 05:26 PM (IST)

चेन्नई : राइडर केविन क्विंटल विश्व एसबीके एसएसपी300 प्रतियोगिता में ऐतिहासिक पदार्पण करने को तैयार हैं जिससे वह विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले पहले भारतीय राइडर बन जाएंगे। 

आयरिश टीम ‘109 रेट्रो ट्रैफिक कावासाकी' और इसकी प्रबंधन कंपनी ‘गामन रेसिंग ग्लोबल सर्विस' ने क्विंटल को यह मौका मुहैया कराया जिससे उनकी एसएसपी प्रतियोगिता में चौथे दौर के लिए प्रविष्टि स्वीकार ली गई। यह एसएसपी स्पर्धा शुक्रवार को चेक गणराज्य के मोस्ट में शुरू होगी। 

चेन्नई के 19 साल के स्टार क्विंटल आयरलैंड की टीम के मुख्य राइडर स्पेन के डेनियल मोगेडा की जगह लेंगे जिन्हें सुपरस्पोर्ट 300 क्लास के बाद एक दुर्घटना में चोट लग गई थी। इसके बाद ही आयरिश टीम ने भारतीय राइडर को शामिल किया। क्विंटल इस समय यूरोपीय स्टॉक चैम्पियनशिप और एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News