क्विंटन डीकॉक बने World Cup 2023 के टॉपस्कोरर, नजरें सचिन के रिकॉर्ड पर

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 07:44 PM (IST)

खेल डैस्क : डीकॉक एक बार फिर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के टॉप स्कोरर हो गए हैं। इस विश्व कप में 4 शतक लगाकर कुमार संगाकारा की बराबरी कर चुके क्विंटन डीकॉक (Quinton De Kock) ने अहमदाबाद के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 41 रन की पारी खेलने के साथ ही 591 रन पूरे कर लिए। अब संभवत: उनकी नजरें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर टिकी हुई होंगी। सचिन ने 2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान 673 रन बनाए थे जोकि किसी एक बल्लेबाज का एक विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अगर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के बाद फाइनल खेलते है तो डीकॉक के पास दो मुकाबले होंगे सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए। 


विश्व कप 2023 के टॉपस्कोरर
591 क्विंटन डीकॉक, दक्षिण अफ्रीका
565 रचिन रवींद्र, न्यूजीलैंड
543 विराट कोहली, भारत
446 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया
442 रोहित शर्मा, भारत

 

 

21 शतक लग चुके हैं डीकॉक
विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले क्विंटन डीकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 21 शतक लगा चुके हैं। डीकॉक अभी हर्षल गिब्स (21) की बराबरी पर हैं। उनसे आगे एबी डीविलियर्स (25) और हाशिम अमला (27) चल रहे हैं। अगर वह विश्व कप के बाद भी खेलना जारी रखते तो वह निश्चित तौर पर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। 

 

मैच की बात करें तो अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की ओर से अलमतुल्लाह उमरजई ने 97, गुरबाज ने 25, रहमत शाह ने 26 तो नूर अहमद ने 26 रन बनाकर स्कोर 244 पर ला खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिड़ी ने 69 रन देकर 2, जेराल्ड ने 44 रन देकर 4, केशव महाराज ने 25 रन देकर 2 तो एंडिल ने 36 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरूआत की थी। डीकॉक ने 41 रनों का योगदान दिया और विश्व कप के टॉपस्कोरर बन गए।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, जेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।


 

Content Writer

Jasmeet