डिकॉक ने उठाया IPL के अनुभव का फायदा, मोहाली में खेली तूफानी पारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:44 PM (IST)

जालन्धर : मोहाली के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्विंटम डि-कॉक ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी। रीजा हैंड्रिक्स के साथ ओपनिंग के लिए आए डिकॉक ने शुरुआती ओवरों में चौकों की बरसात कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। डिकॉक ने 37 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। यह डिकॉक के टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक है।

आईपीएल 2019 में किया था शानदार प्रदर्शन

डिकॉक के लिए इस साल आईपीएल बेहद अच्छा गया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 529 रन बनाए थे। डिकॉक के खेल की सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने हर मैच में मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दी जिसकी बदौलत अंत में मुंबई इंडियंस चैम्पियन बनने में सफल रहा। डिकॉक ने इस साल 4 अर्धशतक, 45 चौके और 25 छक्के लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 132.91 रही थी।

पहली बार कप्तान बने हैं डिकॉक


डिकॉक को सीनियर प्लेयर फॉफ डु प्लेसिस की गैर-हाजिरी में पहली बार टी-20 की कप्तानी मिली है। कप्तानी मिलने से डिकॉक बेहद उत्साहित भी दिखे थे। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि कप्तानी मिलना उनके खेल पर नाकारात्मक या सकारात्मक फर्क लाएगा, यह देखने लायक होगा। 

Jasmeet