रबाडा के 5 विकेट, डीकॉक का तेजतर्रार अर्धशतक, द. अफ्रीका जीता दूसरा वनडे
punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 08:52 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। रबाडा ने 39 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाला बांग्लादेश अफीफ हुसैन (72) और मेहदी हसन मिराज (38) की उपयोगी पारियों के बावजूद नौ विकेट पर 194 रन ही बना पाया।
5?? quick-fire wickets from the #Proteas bowling attack?? #SAvBAN #BetwayPinkODI #BePartOfIt | @Betway_za pic.twitter.com/YSmSE8q8r2
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 20, 2022
दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (62) और काइल वेरेन (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से 37.2 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन बनाकर 76 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 37 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने पहला वनडे 38 रन से जीता। तीसरा और आखिरी मैच 23 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा।