अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें जीता एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 06:57 PM (IST)

अजरबैजान ( निकलेश जैन ) एक समय दुनिया के सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी माने गए और कई वर्षो के बाद खेल मे वापस लौटे अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव एक बार फिर विश्व शतरंज मे अपनी स्थिति मजबूत करते जा रहे है । 2019 मे फीडे विश्व कप जीतने के बाद अब दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी मे एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज का खिताब हासिल करते हुए उन्होने अपना लोहा मनवाया है । फाइनल मुक़ाबले मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को पहले दिन 2.5-1.5 से मात देने के बाद दूसरे दिन भी उन्होने अरोनियन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 2-1 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ।

तैमूर रद्जाबोव नें ना सिर्फ यह खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने सितंबर मे होने वाले ग्रांड फ़ाइनल मे भी अपना स्थान पक्का कर लिया है आज हुए मुक़ाबले मे पहला मैच सबसे बेहतरीन साबित हो सकता था जहां आरोनियन जीत के करीब जाकर चूक गए दूसरे मैच मे रद्जाबोव की जीत असल बढ़त साबित हुई  तीसरे मैच के ड्रॉ होते ही रद्जाबोव विजेता बन गए और उनके चेहरे से इस जीत का महत्व साफ पता चल रहा था  , पुरूष्कार के तौर पर उन्हे 60 हजार अमेरिकन डॉलर मिले

आरोनियन भले फाइनल मे हार गए पर उन्होने नाकामुरा और एमवीएल को बेहतरीन अंदाज मे मात दी थी और वह उपविजेता के सही दावेदार थे  उन्हे दूसरे स्थान पर कुल 40000 डॉलर का पुरुष्कार मिला ।  

तीसरे स्थान पर एमवीएल रहे उन्होने अंतिम दिन डुबोव को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए यह स्थान हासिल किया और उन्हे 25000 डॉलर का पुरूष्कार मिला ।

Niklesh Jain