रफेल नडाल सीधे सेटों में जीतकर अमरीकी ओपन के अगले दौर में
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 05:41 PM (IST)

न्यूयॉर्क : रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6.0, 6.1, 7.5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी।
चार बार के चैम्पियन और 22 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक है। अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगा। वहीं आंद्रेइ रूबलेव ने चार घंटे से अधिक चले मैच में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6.4, 2.6, 7.6, 6.4, 7. से हराया। अब उनका सामना सातवीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी से होगा। कार्लोस अलकारेज लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
सम्प्रास ने 1989 और 1990 में यह कमाल किया था। उन्नीस वर्ष के अलकारेज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6.3, 6.3, 6.3 से हराया। अब उनका सामना मारिन सिलिच और डेनियल इवांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। महिला वर्ग में जेसिका पेगुला ने क्वालीफायर युआन यूइ को 6.2, 6.7, 6.0 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। वहीं पेत्रा क्वितोवा ने गारबाइन मुगुरूजा को 5.7, 6.3, 7 . 6 से हराया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत